सलमान खान का पूरा सच: कैसे उन्होंने अपने मेहनत से बॉलीवुड में अपना नाम बनाया!


Salman Khan : सल्लू ,बॉलीवुड के भाई जान ,टाइगर इन सभी नाम से प्रसिद्ध हम जिस एक्टर को जानते हैं उसका नाम सलमान खान है खान आज भारत के सबसे बड़े अभिनेताओं में गिने जाते हैं लेकिन उन्होंने यह नाम ऐसे ही नहीं कमाया है उसके लिए उन्हें बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ा सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है प्यार से उन्हें लोग सल्लू भाई भी कहते हैं।

सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 में मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था सलमान खान के पिता का नाम सलीम खान था जो की एक फिल्मों में जाना माना नाम थे वह भी एक अभिनेता और एक बहुत बड़े लेखक थे वह चाहते तो अपने बेटे के लिए सिफारिश करके उन्हें फिल्मों में काम दिला सकते थे।

लेकिन सलमान खान ने अपने मेहनत के बलबूते पर कई सालों की इंतजार के बाद बॉलीवुड में काम पाया और अपनी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभाया। फिर उन्हें उनकी अगली फिल्म मैने प्यार किया के लिए बेस्ट मेल देबू का फिल्म फेयर अवार्ड मिला जो की एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई बात करें।

Salman Khan Biography In Hindi
Salman Khan Biography In Hindi

सलमान खान के शिक्षा के बारे में तो उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा मध्य प्रदेश के सिंधिया कॉलेज से लिया और फिर अपने आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई में सेंट जेवियर स्कूल में एडमिशन लिया लेकिन अपने एक्टिंग के कैरियर पर ध्यान देने के लिए उन्होंने कॉलेज से ड्रॉप आउट कर लिया। सलमान खान के पिता सलीम खान एक मुस्लिम है तथा उनकी माता सुशीला चरक एक हिंदू धर्म से हैं सलमान खान की एक सौतेली मां भी है जिनका नाम हेलेन है वह भी फिल्मों में एक अभिनेत्री तथा डांसर थी।

सलमान खान के दो भाई तथा दो बहने भी हैं जिसमें से भाइयों का नाम अरबाज खान तथा सोहेल खान है और उनकी बहनों का नाम अर्पिता खान तथा अलवीरा खान है सलमान खान ने अपनी दूसरी मूवी से ही लोगों की पसंद बन गए फिर उनकी उनकी फिल्में लोगों की जुबान पर चढ़ गई और वह रातों-रात स्टार बन गए।

लेकिन जब वह स्टार बन गए तो उनके ऊपर बदनामी का भी धब्बा लगा जैसे हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान काला हिरण शिकार के मामले में , सलमान खान के ऊपर केस हुआ इसके मामले में वह बहुत बार जेल जा चुके हैं तथा कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा चुके हैं और एक बार हिट एंड रन केस में भी उनका नाम जुड़ा जिसके लिए अभी वह कई बार कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा चुके हैं।

Salman Khan Biography In Hindi
Salman Khan Biography In Hindi

सलमान खान आज बॉलीवुड में वह नाम है जो चाहे तो किसी को भी स्टार बना सकते हैं और किसी को भी बॉलीवुड से बाहर निकाल सकते हैं सलमान खान ने आज जो भी मुकाम हासिल किया है वह अपने मेहनत और संघर्ष के बलबूते पर हासिल किया सलमान खान आज दो प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं जिसमें से एक का नाम सलमान खान फिल्म है सलमान खान अपने कमाई का 90% हिस्सा दान कर देते हैं वह एक चैरिटी भी चलाते हैं जिसका नाम बीइंग ह्यूमन है चल दोस्तों आज हम आपको सलमान खान के बारे में कुछ बताते हैं।

यह भी पढ़े। – ‘आशिकी 2’ ने कैसे बदला श्रद्धा कपूर का करियर- जानें पुरी कहानी

सलमान खान के पिता का क्या नाम है?

सलमान खान के पिता का नाम सलीम खान है।

सलमान खान की सौतेली मां का क्या नाम है?

सलमान खान की सौतेली मां का नामहेलेन है।

सलमान खान की कुल नेटवर्थ कितनी है?

सलमान खान के पास कुल संपत्ति 347 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपए में 2850 करोड रुपए होती है।

सलमान खान का धर्म कौन सा है?

सलमान खान मुसलमान है।

सलमान खान के भाइयों का क्या नाम है?

सलमान खान के दो भाई हैं जिसमें से एक का नाम अरबाज खान तथा दूसरे का नाम सोहेल खान है।

सलमान खान की बहनों का क्या नाम है?

सलमान खान की दो बहने हैं जिसमें से एक का नाम और अर्पिता खान तथा दूसरी का नाम अलवीरा खान है।

सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी का क्यानाम है?

सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी का नाम सलमान खान फिल्मस है।

सलमान खान की चैरिटी का क्या नाम है?

सलमान खान की चैरिटी का नाम बीइंग ह्यूमन है।

Salman Khan Biography In Hindi
Salman Khan Biography In Hindi

निष्कर्ष:

दोस्तों हम सलमान खान के जीवन से सीख सकते हैं कि यदि आप चाहे तो कुछ भी अपने जीवन में कर सकते हैं और पा सकते हैं भले ही आप शुरुआती जीवन में अपने कुछ भी हो।

सलमान खान कैसे एक छोटे से अभिनेता के बेटे होते हुए एक सबसे बड़े एक्टर के रूप में बॉलीवुड में राज कर रहे हैं उनके पिता भले ही एक बहुत बड़े लेखक थे लेकिन सलमान खान ने जो भी मुकाम अपने जीवन में हासिल किया है वह अपने बलबूते पर हासिल किया है।

Join Our Telegram channel –  Click here

सलमान खान का नाम भले ही विवादों में रहा है परंतु वह एक अच्छे इंसान हैं सलमान खान बहुत सारे टीवी शोस भी होस्ट करते हैं जिसमें से 10 का दाम तथा बिग बॉस जो की एक मशहूर टीवी शो है।

सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान और कैरियर मेकर के नाम से जाने जाते हैं यानी सलमान खान चाहे तो किसी का भी करियर बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं दोस्तों बॉलीवुड में सलमान खान कोई नाम नहीं सलमान खान एक ब्रांड है क्योंकि सलमान खान के नाम से ही दर्शक फिल्में देखने चले आते हैं भले फिल्म कैसी हो।

Leave a Comment