Paris Olympics: कौन है अमन सरहावत- 11 साल की उम्र में अनाथ होने वाले पहलवान ने 21 साल की उम्र में जीता ओलिंपिक मेडल!

दोस्तों आज हम एक ऐसे भारतीय पहलवान के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए सबसे कम उम्र में ओलंपिक मेडल जीतकर कीर्तिमान बना दिया है जिसे भारत को ओलंपिक में कोई भी उम्मीद नहीं थी उन्होंने ओलंपिक के अंतिम दिन भारत के लिए ओलंपिक में ब्रोंज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

इस खिलाड़ी का जीवन बचपन से ही बहुत कठिन था इस खिलाड़ी के माता-पिता की मृत्यु 11 साल की उम्र में ही हो गई थी इस खिलाड़ी को बचपन से ही इसके दादाजी ने पाला पोसा तथा इनका निरीक्षण किया उन्होंने अपने दादाजी का कर्ज ओलंपिक में मेडल जीतकर उतारा। दोस्तों उत्तर भारत में एक कहावत है कि दूध के दांत पालने पर ही पता चल जाता है वैसे ही बचपन से ही यह एक शांत स्वभाव के एक लगनशील तथा मेहनती बालक रहे थे।

इन्होंने अपनी कुश्ती खेलने की प्रेरणा सुशील कुमार से मिली। इन्होंने जब राष्ट्रीय चयन हो रहे थे तो राष्ट्रीय चयन में रवी दहिया जैसे बड़े पहलवान को हराया और राष्ट्रीय चयन का हिस्सा बने और भारत के लिए ओलंपिक में क्वालीफाई किया तथा महज 21 साल की उम्र में ओलंपिक मेडल जीतकर भारत के लिए गौरवपूर्ण कार्य किया और इतिहास रचा।

olympic medal winner aman sehrawat biography
olympic medal winner aman sehrawat biography

अमन सरहावत का जीवन

दोस्तों बात करें अमन सरहावत के जीवन की तो इनका जन्म हरियाणा के झज्जर के बीरोहर गांव में हुआ था। उनके पिता जी को उनका कुश्ती के प्रति लगा तथा लगन और टैलेंट को बचपन में ही दिख गया था इसलिए उन्होंने उनको कुश्ती के लिए प्रेरित किया भले ही उनके पिताजी की मृत्यु मार्च 11 साल की उम्र में हो गई थी परंतु उसके बाद उनके चाचा जी ने उनके कुश्ती के टैलेंट को देखते हुए उन्हें छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली में ले गए और तभी सेवा दिल्ली में ही छत्रसाल स्टेडियम में ही रहने लगे।

छत्रसाल स्टेडियम के सीडीओ के नीचे जो दो रूम होते हैं उसी में से एक रूम अमन सरहावत का था वह उसी में रहते थे उनका जन्म 16 जुलाई सन 2003 को हरियाणा में हुआ था उन्होंने भारत के लिए सबसे कम उम्र में ओलंपिक का मेडल जीतकर इतिहास रचा है इससे पहले यह रिकॉर्ड पीवी सिंधु के नाम था जिन्होंने भारत के लिए बैडमिंटन में 21 साल कुछ दिनों में ओलंपिक मेडल जीता था।

अमन सरहावत भारत के लिए 57 किलो की कैटेगरी में फ्री स्टाइल कुश्ती करते हैं और उन्होंने इसी में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है वह ओलंपिक में सेमीफाइनल में जापान के खिलाड़ी से हार गए थे जिसने ओलंपिक का गोल्ड मेडल भी जीता लेकिन उन्होंने हर नहीं मानी और ब्रॉन्ज मेडल के मैच में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जीताया। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अमन शेरावत के बारे में कुछ बताते हैं।

यह भी पढ़े। – चंदा बटोर कर जैवलिन खरीदा और ओलंपिक मे गोल्ड जीतकर रचा इतिहास -Arshad Nadeem

olympic medal winner aman sehrawat biography
olympic medal winner aman sehrawat biography

अमन सरहावत का जन्म कब हुआ था?

अमन सरहावत का जन्म 16 जुलाई सन 2003 को हुआ था।

अमन सरहावत का जन्म कहां हुआ था?

अमन सरहावत का जन्म हरियाणा के झज्जर के बीरोहर गांव में हुआ था।

अमन सरहावत ने कितने साल की उम्र में ओलंपिक का मेडल जीता?

अमन सरहावत ने ओलंपिक का गोल्ड मेडल मार्च 21 साल की उम्र में जीता।

अमन सरहावत के माता-पिता का क्या नाम है?

अमन सरहावत के माता-पिता का नाम मीडिया रिपोर्ट्स में कहीं देखने को नहीं मिलता है।

निष्कर्ष:

दोस्तों हम अमन सरहावत के जीवन से सीख सकते हैं कि हमें अपने जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और अपने संघर्ष को दुनिया की नजरों से छिपते हुए करते रहना चाहिए क्योंकि आपकी सफलता जिस दिन बोलेगी आप दुनिया की नजरों में खुद को खुद आ जाएंगे और दुनिया आपको झुक के सलाम करेंगे यह दुनिया केवल सफलता देखना चाहती है।

Join Our Telegram channel –  Click here

उनके माता-पिता के मर जाने के बाद भी उन्होंने कभी अपने आप को नहीं कोस और मेहनत करते रहे और अपने मेहनत के दम पर भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपियन बन गए हम उनके जीवन से बहुत कुछ सीख सकते हैं।

Leave a Comment