खान सर की अनसुनी कहानी: जानिए भारत के सबसे प्रसिद्ध शिक्षक बनने का राज

खान सर कौन है?

हेलो दोस्तों आज हम आपको भारत के सबसे प्रसिद्ध टीचर खान सर के बारे में बताने वाले हैं खान सर भारत के सबसे फेमस टीचर हैं जो की शिक्षा के क्षेत्र में भारत में क्रांति ला दिए हैं खान सर के बारे में पर्सनल जानकारी तो आज के समय में गूगल या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है परंतु हमें जितना अपनी रिसर्च से पता चला है हम आपको वह बताने की कोशिश करने की है।

दोस्तों खान सर अपने एजुकेशन प्लेटफार्म और अपनी संस्था खान ग्लोबल स्टडीज के माध्यम से आज भारत में लाखों लगभग 70 से 80 लाख बच्चों को बिल्कुल ही सस्ते दामों में शिक्षा प्रदान कर रहे हैं खान सर आज के समय में भारत में शिक्षा देने के मामले में भारत के सबसे अच्छे और किफायती यानी कि सस्ते शिक्षा का एक महत्वपूर्ण संस्थान के माध्यम से लाखों बच्चों को लगभग एक मोबाइल के रिचार्ज जितने रुपए में।

खान सर आज बच्चों के बीच में इतना फेमस है जितना कोई सेलिब्रिटी होता है अक्सर उनके आलोचक उन्हें सेलिब्रिटी करके चढ़ते हैं कि खान सर फेमस होकर एक सेलिब्रिटी की तरह व्यवहार करते हैं जो कि ऐसा बिल्कुल नहीं है खान सर की वजह से पता नहीं कितने एजुकेशन संस्थान बंद हो गए खान सर ने पता नहीं कितने

एजुकेशन संस्थाओं के बड़ी-बड़ी कोर्सों के मूल्यों को काम कर दिया है खान सर आज किसी भी तरह की शिक्षा में घपलाबाजी होने पर सबसे पहले खड़े रहते हैं और कहीं भी विद्यार्थियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किए जाने पर सबसे पहले आप खान सर के ऊपर ही लगता है कि उन्होंने ही अपने यूट्यूब के माध्यम से विद्यार्थियों को उकसाया है।

खान सर की सिंपलेसिटी

खान सर इतने फेमस होने के बावजूद भी अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं वह हमेशा साधारण कपड़े पहनते हैं और साधारण लोगों के साथ रहते हुए और साधारण बातें करके लोगों को अपना मुरीद बना लेते हैं खान सर के बोलने के तरीके से ही लोग उनसे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

khan sir biograbhy in hindi
khan sir biograbhy in hindi

वह अपने साधारण भाषा से ही विज्ञान के या किसी भी विषय के बड़े से बड़े टॉपिक को इतनी आसानी से समझा देते हैं कि लोग उसे टॉपिक को भले ही पहले कभी नहीं समझ पाए हो खान सर से पढ़ने के बाद वह उसे कभी भूल भी नहीं पाते खान सर अपने सादगी के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है वह बिहार राज्य से रहने वाले हैं। खान सर ने आज तक अपने बारे में कुछ भी नहीं बताया जब उनसे कोई पूछता है।

कि आप किस जाति के हैं तो वह कहते हैं कि हम शिक्षक जाति के हैं और जब उनसे कोई उनका नाम पूछता है तो वह खान कर ही जवाब देते हैं लेकिन उनसे जब उनका धर्म पूछा गया तो वह खुल के हिंदुत्व के बारे में रहते हैं वह एक राष्ट्रभक्त हैं जो की खुलकर अपने देश के बारे में बताना पसंद करते हैं।

खान सर के कुछ रेकॉर्ड्स

खान सर इतने फेमस है कि उनके नाम बहुत सारे रिकॉर्ड भी हैं खान सर के यूट्यूब चैनल पर उतने सब्सक्राइबर्स हो गए हैं कि बहुत सारे देशों की उतनी जनसंख्या नहीं होगी उनका यूट्यूब चैनल पढ़ाई के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है यह एक विश्व रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़े। – Dhruv Rathee Biography 2024: एक ऐसा आदमी जिसने भारत की पॉलिटिक्स को हिला दिया!

तथा रक्षाबंधन के दिन उन्हें सबसे ज्यादा राखी बन जाने का भी रिकॉर्ड उन्हें के नाम है तथा खान सर के नाम 1 साल में गूगल पर सर्च किए जाने वाले व्यक्तियों के नाम में टॉप 7 में जगह बनाकर एक कीर्तिमान साबित किया था क्योंकि आज तक किसी टीचर ने यह मुकाम नहीं हासिल किया था आंसर को बहुत सारे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है जिसमें से बिहार केसरी भी एक है।।

खान सर की निडरता

खान सर आज जिस भी मुकाम पर हैं उसके पीछे उनकी बहुत कड़ी लगन और मेहनत तो है ही लेकिन उनका एक गन जो की सबसे ज्यादा उनके शुरुआती दिनों में काम आया वह था उनका निर्धनता क्योंकि जब उन्होंने शुरू शुरू में अपना संस्थान चालू किया था तो

उनके संस्थान पर कुछ लोगों ने तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वह उस से डरे नहीं और उसे समय भी अपने स्टूडेंट को पढ़ना जारी रखा वह पाकिस्तान के खिलाफ बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं पाकिस्तान की तरफ से कई बार इन्हें धमकियां मिली हैं तथा यूट्यूब में भी इनको उसके बारे में बोलने पर आपत्ति जताई फिर भी खान कर उनकी आलोचना करने से नहीं चूकते हैं इससे साबित होता है कि खान सर एक निडर और साहसी अध्यापक है।

Join Our Telegram channel – Click here

Leave a Comment