जसप्रीत बुमराह: भारत के वो बोलिंग गुरु जिन्होंने सबको हिला दिया

भारतीय क्रिकेट का ज़बरदस्त गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह- आज भारत में जसप्रीत बुमराह के लिए ऐसी बात बोली जाती है की जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है क्योंकि बुमराह के साथ बचपन से लेकर अंतर्राष्ट्रीय देबू होने के बाद तक भी एक से एक ऐसे ऐसे घटना हुई की कोई दूसरा खिलाड़ी होता तो यहां तक पहुंच भी नहीं पता।

लेकिन जसप्रीत बुमराह ने कभी हार नहीं मानी और अपने दर्शकों को जवाब अपने प्रदर्शन से दिया और भारत को 13 साल बाद आईसीसी विश्व कप जितवाया।

जसप्रीत बुमराह के पिताजी गुजरात के एक बिज़नेस वाले आदमी थे। उनकी मौत जसप्रीत बुमराह जब 8 साल कि थी तभी हो गई।
फिर उनकी माता ने उनका लालन पोषण किया और वह क्रिकेट के लिए प्रेरित हुए उनका एडमिशन एक क्रिकेट क्लब में करवाया जसप्रीत बुमराह का जन्म गुजरात में हुआ था।

indian-cricket-bowler-jasprit-bumrah-biography
indian-cricket-bowler-jasprit-bumrah-biography

बचपन से लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर तक

जसप्रीत बुमराह का उपनाम जैसी है उनका जन्म गुजरात के अहमदाबाद में 6 दिसंबर 1993 को हुआ था उन्होंने 12th के बाद पढ़ाई छोड़ दी उनकी माता का नाम दलजीत कौर है तथा उनके पिता का नाम स्वर्गीय जसबीर सिंह है। उनकी बहन का नाम जूही का बुमराह तथा उनकी पत्नी का नाम संजना गणेशन है। जो की एक भारतीय क्रिकेट विशेषज्ञ हैं।

भारत के गेंदबाज जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया को हिला दिया

उनकी आईपीएल में टीम मुंबई इंडियंस है उन्होंने भारत के लिए अपना टेस्ट में डेब्यू जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था और ओडीआई में डेब्यू जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था T20 में उन्होंने 26 जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था आईपीएल में उन्होंने अप्रैल 2013 में अपने डेब्यू आरसीबी के खिलाफ किया था उनका जर्सी नंबर 93 है।

indian-cricket-bowler-jasprit-bumrah-biography
indian-cricket-bowler-jasprit-bumrah-biography

यह भी पढ़े। – गौतम गंभीर के जीवन का यह राज़ सभी को हैरान कर देगा!

निष्कर्ष:

दोस्तों आज हमने देखा कि कैसे एक अनोखे एक्शन वाले बॉलर जो कि भारत के लिए आज हर फॉर्मेट में नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं वह कैसे विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने पिता के न रहते हुए घर की आर्थिक दिक्कतों का सामना करते हुए न केवल भारतीय टीम में जगह बनाएं बल्कि विश्व के नंबर वन गेंदबाज बन गए।

उन्होंने आईपीएल के डेब्यू मैच में विराट कोहली का विकेट लिया था तथा राज्य ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ खेलते हुए धोनी का विकेट लिया था।

इसी प्रकार की और जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल के साथ कनेक्ट हो। व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल का लिंक निचे दिया गया है।

indian-cricket-bowler-jasprit-bumrah-biography
indian-cricket-bowler-jasprit-bumrah-biography

Join Our Telegram channel – Click here

FAQ– अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

जसप्रीत बुमराह का पूरा नाम क्या है?

जसप्रीत बुमराह का पूरा नाम जसप्रीत सिंह बुमराह है।

जसप्रीत बुमराह का निक नेम क्या है?

जसप्रीत बुमराह का निकनेम जस्सी है।

जसप्रीत बुमराह का डेट ऑफ बर्थ क्या है?

जसप्रीत बुमराह का डेट ऑफ़ बर्थ 6 दिसंबर,1993 है।

जसप्रीत बुमराह का जन्म कहां हुआ था?

जसप्रीत बुमराह का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था।

जसप्रीत बुमराह ने कहा तक कि पढ़ाई की है?

जसप्रीत बुमराह क्लास 12th तक की पढ़ाई किए है ।

जसप्रीत बुमराह की माता का क्या नाम है?

जसप्रीत बुमराह की माता का नाम दलजीत कौर है।

जसप्रीत बुमराह के पिता जी का क्या नाम है?

जसप्रीत बुमराह के पिता जी का नाम स्वर्गीय जसबीर सिंह है।

जसप्रीत बुमराह की बहन का क्या नाम है?

जसप्रीत बुमराह की बहन का नाम जूहीका बमराह है।

जसप्रीत बुमराह की पत्नी का क्या नाम है?

जसप्रीत बुमराह की पत्नी का नाम संजना था।
यह भी पढ़े। –

Leave a Comment