Ranveer Allahbadia: रनवीर इलाहाबादीया जिन्हें हम बेहतर रूप से बियर बाइसेप्स के नाम से जानते हैं। यह एक भारतीय यूट्यूब हैं जो यूट्यूब पर मुख्तया पॉडकास्ट करने के लिए जानते हैं यह स्पॉटिफाई पर अपने व्यक्तिगत रूप से अकेले अपने पॉडकास्ट को देने वाले पहले व्यक्ति हैं जिन्हें इसकी वजह से ज्यादा प्रसिद्धि मिली। यह अपने यूट्यूब पॉडकास्ट में फिटनेस ,फैशन ,आत्म विकास, तथा सफलता पाने आध्यात्मिक चीजों के बारे में लोगों से बातें करते रहते हैं जिससे लोगों का भला हो।
Ranveer Allahbadia का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
रनवीर इलाहाबाद का जन्म मुंबई में एक संपन्न हिंदू पंजाबी परिवार में हुआ इनका बचपन दिल्ली में बिता तथा इनका लालन पोषण भी वहीं पर हुआ। इन्होंने अपनी शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की जहां पर वह एक अच्छे छात्र की गिनती में आते थे।
इन्होंने वर्ष 2015 में द्वारकादास जे संघवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से अपनी बैचलर की डिग्री प्राप्त की। रनवीर अपने कॉलेज के दिनों में अपने नशे की आदतों से बहुत परेशान थे।
इसके बारे में वह अपने वीडियो में कई बार बातें करते दिखाई देते हैं वह इंजीनियरिंग किए हुए हैं वह कहते हैं कि उनका मन इंजीनियरिंग में नहीं लगता था क्योंकि वह उनके करियर से मिल ही नहीं खाता था रणबीर एक सच्चे अभ्यास सेल हिंदू हैं वह अपने वीडियो में अक्सर आध्यात्मिक बातें करते रहते हैं।
आजीविका
रनवीर ने सन 2015 में अपने स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद यूट्यूब पर अपना एक बियर बाइसेप्स नाम का यूट्यूब चैनल बनाया जिस पर शुरुआत में वह फिटनेस तथा खाना पकाने से संबंधित वीडियो डालते रहते थे। सन 2019 में रनवीर ने यूट्यूब पर डी रणवीर शो लॉन्च किया जिसका मुख्य उद्देश्य सफल लोगों की सफलता की कहानियों को लोगों से साझा करना है।
इस चैनल पर बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां जाकर अपना अनुभव शेयर करती हैं तथा विश्व के भी बड़े-बड़े मशहूर लोग इस चैनल पर आए हैं केवल फिल्मी सितारे ही नहीं अपने जीवन में कुछ भी बड़ा करने वाले लोग इस चैनल पर आकर अपने जिंदगी के अनुभव को और अपनी सफलता के सीक्रेट्स को लोगों को बताते हैं।
सन 2021 में अपने पॉडकास्ट के लिए स्पॉटिफाई से जुड़ने वाले रनवीर भारत के पहले निर्माता बन गए। रनवीर टीआरएसके ब्रांड पार्टनर भी हैं।
अवॉर्ड्स (Awards)
रनवीर को सन 2024 में बेस्ट नेशनल क्रिएटर में बेस्ट पॉडकास्ट के लिए क्रिएटर का अवार्ड मिला जो कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदान किया। तथा उन्हें सन 2019 में सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फैशन ब्लॉगर का अवार्ड भी दिया गया।
यह भी पढ़े। –
- Dhruv Rathee Biography 2024: एक ऐसा आदमी जिसने भारत की पॉलिटिक्स को हिला दिया!
- BigBoss OTT 3: लवकेश कटारिया के बारे में ये बाते जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
निष्कर्ष:
रनवीर इलाहाबादीया के जीवन से ये सीख सकते हैं कि हमें अपने जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए और हार नहीं माननी चाहिए जैसे कॉलेज के दिनों में हुआ नशे की आदत से जूझ रहे थे परंतु उन्होंने अपने ऊपर काम किया और आज इतने बड़े हस्ती बन गए हैं।
Join Our Telegram channel – Click here
उनके जीवन से हमें अभी सीख सकते हैं कि आपको अपने करियर से संबंधित ही पढ़ाई करनी चाहिए वह अपने कॉलेज में नशे की लत में इसलिए पड़े क्योंकि वह कॉलेज में अपने करियर से रिलेट ही नहीं कर पा रहे थे वह अपने जीवन में कुछ और करना चाहते थे और पढ़ाई किसी और चीज की कर रहे थे अपना कीमती संवेदन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।