हम आज बात करने जा रहे हैं भारत के लीजेंडरी एक्टर कमल हसन की जिन्होंने भारत में सबसे पहली बार भाषा की दीवार को तोड़कर सभी भाषाओं में फिल्में करके भारत के सबसे प्रसिद्ध अभिनेता बन गए थे आज हम दोस्तों बताएंगे आपको की क्यों इस एक्टर से लोग बहुत ज्यादा नफरत भी करते हैं परंतु उनकी फिल्में देखना आज भी लोगों की पहली पसंद होती है।
आज हम आपको यह भी बताएंगे कि क्यों उनकी तीन-तीन शादियां असफल हो गई दोस्तों आज हम आपको यह भी बताएंगे कि क्यों इन्हें साउथ फिल्मों का इमरान हाशमी भी कहा जाता है दोस्तों आज हम आपको कमल हसन से संबंधित ऐसी ऐसी बातें बताएंगे जिससे आपने शायद कभी पहले सुनो यह हमेशा से रजनीकांत से उनकी तुलना होती रही है।
परंतु रजनीकांत खुद कहते हैं कि कमल हसन जो कर सकते हैं वह मैं नहीं कर सकता परंतु जो मैं कर सकता हूं वह कमल हसन कर सकते हैं यानी वह अपने से श्रेष्ठ कमल हसन को मानते हैं कमल हसन सर आज भी 70 साल की उम्र में फिल्में करते हैं और उनकी फिल्में आज भी सुपर डुपर हिट होती हैं तो चलिए दोस्तों आज हम आपको इस लीजेंडरी एक्टर के जीवन से संबंधित कुछ बात बताते हैं।
कमल हसन का पर्सनल जीवन
इनका जन्म 7 नवंबर 1954 को हुआ था इनका जन्म तमिलनाडु के परम कुंडी में हुआ था इनके पिता का नाम श्रीनिवासन था जो की एक वकील थे तथा उनकी माता का नाम राजलक्ष्मी श्रीनिवासन था। इनके भाई का नाम चंद्रशेखर राम था जो की एक एक्टर थे उनकी बहन का नाम नलिनी रघु था इन्होंने अपने जीवन में दो शादियां की जो कि दोनों ही असफल रही।
उनकी पहली पत्नी का नाम वाणी गणपति था जो की फिल्मों में एक डांसर थी उनसे उनकी शादी 1978 में हुई और यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं मार्च 10 साल तक ही चली और 1988 में इन दोनों का तलाक हो गया फिर इन्होंने 1988 मैं सारिका ठाकुर से शादी की जिसे भी इनकी दो बेटियां हुई।
जिनका नाम श्रुति हसन तथा अक्षर आसान है यह शादी सान 2004 तक चली और इसे भी इनकी तलाक हो गया और वह फिर से एक और लड़की के साथ रिलेशनशिप में बिना शादी के रहने लगे यह अपने निजी जिंदगी में बेहद ही असफल पति रहे हैं इन्हें होने प्रोफेशन के रूप में एक्टर डायरेक्टर तथा प्रोड्यूसर के रूप में जाना जाता है या पेसे से हिंदू धर्म के है।
यह भी पढ़े। – विजय देवरकोंडा: वो हीरो जो कभी किराया देने के लिए भी था मजबूर, जानें उनकी सफ़लता का राज!
कमल हसन का जन्म कब हुआ था?
कमल हसन का जन्म 7 नवंबर 1954 को हुआ था।
कमल हसन का कितनी शादियां हुई है?
कमल हसन की कुल दो शादियां हुई है जिसे दोनों से उनका तलाक हो गया है।
कमल हसन की उम्र कितनी है?
कमल हसन की उम्र 70 साल है।
कमल हसन की दोनों पत्नियों का क्या नाम है?
कमल हसन की पहली पत्नी का नाम वाणी था तथा दूसरी पत्नी का नाम सरिका ठाकुर था।
कमल हसन की हाइट कितनी है?
कमल हसन की हाइट 5 फुट 7 इंच है।
निष्कर्ष:
हम कमल हसन के जीवन से यह सीख सकते हैं कि हमें अपने पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखना चाहिए और अपने काम को पुरी शिद्दत के साथ करते रहना चाहिए क्योंकि हमारा काम ही हमें पहचान दिलाता है और हमारे लिए हमारा काम ही सबसे सर्वोपरि होना चाहिए।
कमल हसन के जीवन में बहुत सारी पर्सनल लाइफ घटनाएं ऐसी घटी जिसके बाद कोई और व्यक्ति होता तो शायद टूट जाता और कभी और काम ना कर पाता परंतु कमल हसन कर ऐसे ही लीजेंडरी एक्टर नहीं कहे जाते हैं उन्होंने अपने जीवन में एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में दी हैं और हमेशा उन्होंने अलग-अलग तरह की फिल्में की है उन्हें आठ भाषाओं का पूर्णता ज्ञात माना जाता है।
Join Our Telegram channel – Click here
उन्होंने भारत की लगभग हर एक इंडस्ट्री में काम किया है और सबसे ज्यादा बार फिल्म फेयर अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड बनाया तथा चार बार उन्होंने नेशनल अवार्ड जीता है और वह भारत के इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्हें की फिल्में आठ बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किए गए हैं तो दोस्तों हम उनके जीवन से बहुत कुछ सीख सकते हैं।