अगर आपका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ है तो ये आपकी गलती नहीं है परंतु अगर आप एक गरीब परिवार में ही मर जाते है तो ये बेशक आपकी ही गलती है। ऐसा कहना है एक टाइम पे दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स थे।
दोस्तों आज हम एक समय में दुनिया के सबसे ज्यादा टाइम तक सबसे अमीर (धनी) रहने वाले व्यक्ति के बारे में जानने वाले हैंm तो चलिए जानते है उनके बारे मे। हम जानेंगे कि बिल गेट्स ने अपने जीवन में कैसे क्या क्या करके कैसे वो दुनियां के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। और हम जानेंगे की बिल गेट्स की नेटवर्थ कितनी है। उनके सक्सेस के सीक्रेट्स क्या क्या है। तो चलिए जानते है उनके बारे में।
बिल गेट्स का शुरुआती जीवन
बिल गेट्स का जन्म अमेरिका (U.S.A) के वाशिंगटन के सिएटल में 28 अक्टूबर 1955 में हुआ था। आज के समय उनकी उम्र 68 साल है। उनके पिता जी का नाम विलियम हेनरी गेट्स था। जो कि उस समय के अमेरिका के सबसे बड़े सेवानिवृत्त अमेरिकी वकीलो में से एक थे।
बिल गेट्स के माता पिता
उनके पिता की मृत्यु 14 सितंबर 2020 को हो गई थी। बिल गेट्स की माता का नाम मैरी मैक्सवेल गेट्स था। जोकि एक अमेरिकी बैंकर, नागरिक कार्यकर्ता, गैर लाभकारी कार्यकारी और स्कूल शिक्षिका थी। इनकी मौत काफी टाईम पहले ही 10 जून 1994 में ही हो गई थी । परंतु उसे समय तक वह अपनी माता की मृत्यु से पहले तक ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब पा चुके थे। यानी यह कहे कि वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके थे।
वह अभी सबसे कम उम्र के खुद से सेल्फ मेड बिलेनियर का दर्जा प्राप्त किया था। बिल गेट्स के पास इतना धन है कि यदि वह अपना खुद का अलग देश बने तो वह दुनिया का 37 व सबसे बड़ा देश अमरी की मामले में होगा।
बिल गेट्स की रोजाना की कमाई
बिल गेट्स प्रतिदिन लगभग 100 करोड़ से ज्यादा ही कमाते हैं और ऐसा कहा जाता है कि अगर बिल गेट्स अपने दौलत को पूरी दुनिया में बांट दे तो पूरी दुनिया के लोग हजार पति तो हो ही जाएंगे और सबके पास काम से कम 5000 प्लस रुपए होंगे वैसे एक रोचक बात या है कि बिल गेट्स के माता-पिता यह चाहते थे कि बिल गेट्स अच्छे से पढ़ाई लिखाई करके ला वकील में ही अपना करियर बनाएं लेकिन बिल गुड्स को बचपन से ही कंप्यूटर और कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग भाषाओं में बहुत ज्यादा दिलचस्पी थी।
बिल गेट्स की शिक्षा
बिल गेट्स की प्रारंभिक शिक्षा लेफ्ट साइड स्कूल में हुई इस स्कूल में बच्चों के लिए पहली बार कंप्यूटर चलाने तथा सीखने के लिए पहली बार प्रयोग हुआ जिससे बिल गेट्स की कंप्यूटर में रुचि और बढ़ने लगी बिल गेट्स को कंप्यूटर लिखने से ज्यादा यह जानने में रुचि थी। कि यह काम कैसे करता है।
कंप्यूटर में कुछ समय तक बेसिक जानकारी प्राप्त करने के बाद भी देश ने टिक-टैक-तोए नाम का गेम को बनाया। इस गेम की खास बात यह थी कि कोई भी व्यक्ति इस गेम को कंप्यूटर के साथ खेल सकता था।
बिल गेट्स और पाल एलन की दोस्ती
बिल गेट्स की मुलाकात कॉलेज में ही पॉल एलन से हुई जो बिल गेट्स से 2 साल सीनियर थे। अपनी कंप्यूटर की मिलती विचारों तथा धारणाओं के कारण यह जल्दी ही अच्छे दोस्त बन गए जबकि दूसरे तरफ दोनों के स्वभाव बिल्कुल ही नहीं मिलते थे पॉल एलन बहुत ही शर्मीले तथा 7 स्वभाव के थे लेकिन बिल गेट्स उनके विपरीत थोड़े चंचल स्वभाव के थे।
स्कूल वालों ने तो बिल गेट्स तथा उनके दोस्त को कंप्यूटर लैब में जाने से रोक लगा दिया था क्योंकि वह कंप्यूटर स्टडी के अलावा भी सारा दिन सारे सब्जेक्ट के टाइम पीरियड्स को छोड़कर दिनभर कंप्यूटर लैब में ही घुसे रहते थे। बाद में उन्हें इस शर्त पर कंप्यूटर लैब में एंट्री दे दी गई कि वह कंप्यूटर में एरर को ढूंढ कर ठीक करेंगे।
बिल गेट्स का साफ्टवेयर
इसी समय बिल गेट्स ने अपना एक और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाया जो स्कूल के टाइम टेबल के शेड्यूल में काम आता था यह सॉफ्टवेयर बिल गेट्स ने अपने एक टीचर के कहने पर बनाया था।
बिल गेट और पाल एलन का ट्रैफिक कंट्रोल सॉफ्टवेयर
सन 1970 में मार्च 15 साल की उम्र में बिल गेट्स तथा पॉल एलन ने मिलकर एक और प्रोग्राम सॉफ्टवेयर बनाया जो कि शहर के ट्रैफिक को कंट्रोल करने में मदद करता था। उन्होंने इस प्रोग्राम के बदले $2000 मिले जो कि उनकी पहली कमाई थी।
1973 में वह लेक साइड स्कूल से पास हुए उसके बाद उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया लेकिन बिल गेट्स ने 1975 में बिना ग्रेजुएशन किया ही कॉलेज छोड़ दिया और अपनी कंप्यूटर की तरफ ध्यान देने लगें ।
बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी
26 नवंबर 1976 को उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट को एक कंपनी के तौर पर रजिस्टर किया और देखते ही देखते कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की दुनिया में माइक्रोसॉफ्ट ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर लिया। बिल गेट्स की संपत्ति में भी उनके बच्चों का कोई हक नहीं होगा क्योंकि बिल गेट्स के मरने के बाद उनकी सारी संपत्ति चैरिटी को चली जाएगी क्योंकि बिल गेट्स का ऐसा कहना है कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे पर उनके बच्चों की कमाई के तरीके खुद ही ढूंढने होंगे।
बिल गेट्स को बचपन से ही दूसरों की मदद करना अच्छा लगता था और वह आज गरीबों और जरूरतमंदों के लिए करोड़ों रुपए दान कर देते हैं। बिल गेट्स तथा उनकी पत्नी की मदद से भारत एक पोलियो मुक्त देश बन पाया नहीं तो भारत में पहले बहुत सारे बच्चों की मृत्यु तथा विकलांगता जीवन खराब हो जाती थी पर बिल गेट्स तथा उनकी पत्नी की मदद से उन्होंने भारत को पोलियो मुक्त देश बनाया
“बिल गेट्स कहते हैं की गलतियां तो सभी से होती है लेकिन उन गलतियों को जो सुधार करने का प्रयास करें वही जीवन में सफल हो पता है।”
आज के समय में यदि आप पर्सनल कंप्यूटर की बात कर रहे हैं या कंप्यूटर को सस्ता करके सबके घर में पहुंचने की बात कर रहे हैं तो आप बिल गेट्स का नाम ना ले ऐसा हो ही नहीं सकता यह सब भी बिल गेट्स की देना क्योंकि बिल गेट्स में अपनी आधी से ज्यादा लाइफ पर्सनल कंप्यूटर को इंप्रूव करने के लिए दिए हैं।
बिल गेट्स कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के अलावा पढ़ाई में भी बहुत अच्छे थे। उन्होंने सेट के एग्जाम में 1600 में से 1590 मार्क्स हासिल किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया था। बिल गेट्स 17 साल के थे तब उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रोग्राम बनाया था उसका नाम ट्रैक और डाटा था जो ट्रैफिक कंट्रोलर था और वह उस में बहुत बड़ा हिट हुआ था उसे समय बिल गेट्स अपने प्रेरणादायक और प्रभावशाली विचारों के लिए जाने जाते हैं।
उनके विचार उन लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है जो उनके विचारों और जीवन के प्रति दृष्टिकोण को समझना और अपनाना चाहते हैं बिल गेट्स के विचार न केवल प्रेरणा देते हैं बल्कि हमें नई दिशा में सोने और कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
बिल गेट्स के कुछ टॉप विचार।
1. सफलता का एक मौलिक सूत्र है कुछ करो,कुछ सीखो और फिर दूसरों को बताओ।
2. यदि आप सफलता की सूची बना रहे है तो अच्छी बात है की इसमें गलतियां हो।
3. सबसे महत्वपूर्ण सवाल है कि आज आप क्या सीखेंगे।
4. सपनो को पूरा करने का एक मात्र तरीका है उन्हें साकार करना।
5. यदि आप किसी से दिल से मदद मांगते है तो वह आपकी मदद जरूर करता है।
6. हम सभी लोगों को ऐसे लोगों की जरूरत है जो हमें प्रतिक्रिया दे इसी तरह हम सुधार कर सकते है।
7. सफलता के लिए आपको नियमित रूप से अपनी सीमाओं को चुनौती देना चाहिए।
8. सीखना एक अविवादित संप्ररेणआ है जो हमें आगे बढने का रास्ता दिखाती हैं।
9. सबसे बड़ी समस्या से निपटने का सबसे अच्छा तरीका है उससे मिलकर समाधान निकलना है।
10. संघर्ष ही सफलता का एक और नाम है।
11. यह धारणा है कि दुनिया बदतर होती जा रही है कि हम अत्यधिक गरीबी और बीमारी का समाधान नहीं कर सकते है,;गलत नहीं है यह हानिकारक है
12. उद्यमिता का मतलब है संघर्ष करना ,सीखना ,और फिर से प्रयास करना।
13. समस्याओं का सामना करना ही आपको उन्हें पहचाने का माध्यम देता है।_
14. सफलता में सफलता तक पहुंचने के लिए आपको अपनी मेहनत को बनाए रखना होगा।
15. आपकी क्षमता से बड़ी हमेशा आपकी मेहनत होती है।
16. आपके सबसे बड़े आलोचक ही आपके सीखने का सबसे बड़ा स्रोत है।
17. यदि आपका लक्ष्य आपको उत्साहित नहीं कर रहा है तो यह बहुत सा नहीं है।
18. सकारात्मक सोच सफलता का पहला कदम है।
19. सच्ची सफलता उसके पीछे लगी मेहनत कि मिश्रित होती है।
20. मुश्किलें वहां आती है जो हमें और मजबूत बनाती है।
21. सफलता का मतलब है कि आपने हार नहीं मानी।
22. सफलता का जश्न मनाना ठीक है , लेकिन असफलता से मिले सबक पर ध्यान देना अधिक महत्वपूर्ण है।
23. जब आप खुद को पागल कहते है तो आप बेहतरीन काम करने के लिए तैयार होते है । _बिल गेट्स…
24. सीखने में हमेशा आनंद ले, क्यूंकि यह आपको नए होराइजंस की ओर ले जाता है।
25. सफलता का रहस्य है समर्पण, संघर्ष, और स्थिरता।
26. हार ना मानना एक शक्तिशाली स्वभाव है जो आपको सीधा लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
24. आत्म निर्भरता एक बहुत सीखने और सुधारने की प्रक्रिया है
25. सफलता उस दृष्टिकोण से आती है जो समस्त समस्याओं को एक अवसर में देखता है।
26. विश्वास का मतलब है अपनी क्षमताओं में विश्वास रखना ।
27. सफलता की ऊंचाईयों को पाने के लिए आपको उससे पहले गिरना पड़ता है।
28. सफलता वही होती है जब आप अपनी मेहनत को अपनी मंजिल तक पहुंचाते है।
29. अगर आप सफलता की तलाश में है, तो आपको उसे प्राप्त करने के लिए आत्म समर्पण करना होगा।
30. सफलता का एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है जिज्ञासा।
31. सफलता उस समय आती है जब आपका काम आपके दिनचर्या से मिलता है।
32. हमेशा अच्छा काम करने का प्रयास करें, क्यूंकि अच्छे काम से ही सफलता मिलती हैं।
33. साकारात्मक सोच और सही दिशा में प्रयास ,ये है सफलता के रहस्य।
34. समस्याओं को हल करना सही दिशा में प्रयास करना है।
35. हमेशा अच्छा काम करने का प्रयास करें, क्यूंकि अच्छे काम से ही सफलता मिलती हैं।
36. सफलता का रहस्य है नई चुनौतियों का सामना करना और उन्हें पार करना ।
37. आपकी सोच आपकी जीवनशैली को बनाती हैं, इसी लिए सकारात्मक चीजों में ध्यान दें।
38. सफलता में केवल संघर्ष ही नहीं, सही दिशा में सही दिशा में सही कदम भी महत्वपूर्ण है।
39. जब आपका काम आपकी पसंदीदा चीज होती है तो समय खतम नहीं होता।
40. सफलता के लिए जानकारी किसी विषय की होना बहुत जरूरी है पर उससे ज्यादा मेहनत और दृढ़ संकल्प भी जरूरी है।
41. सीखना और सुधारना आत्म विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
42. सफलता के लिए नए विचार और नए दृष्टिकोण धारण करना आवश्यक है।
43. महत्वपूर्ण है कि हम अपने लक्ष्यों की ओर बढ़े , चाहे हमारी दृष्टि कितनी भी छोटी क्यू न हो ।
44. सफलता उस समय मिलती हैं जब हम अपनी क्षमताओं का सही तरीके से उपयोग करते है ।
45. सीखना और अपनी गलतियों से सीखना हमेशा महत्वपूर्ण होता है।
46. सकारात्मक सोच को हमेशा सीधे तौर पर कारगरता में बदलना है।
47. सफलता के लिए अपने आत्म समर्पण में सच्चाई रखना महत्वपूर्ण है।
48. अपने उद्योग और अपने प्रेरणा को खोने का खतरा नहीं है, बल्की हमें नई उत्साह कि तलाश में रहना चाहिए।
49. सफलता का एक महत्वपूर्ण पहलु है साहस रखना।
50. हमेशा नई और बेहतर तरीके की तलाश में रहना हमारी सफलता की कुंजी है।
51. सफलता में कोई भी सीधा मार्ग नहीं होता,इसमें प्रयास और निरन्तरतआ का संगम होता है।
52. सफलता का एक और नाम है संघर्ष और सही समय पर ठहरना नहीं।
53. सकारात्मक सोच का असर हमारे काम में होता है, और यह हमारे सफलता की दिशा में बढ़ने में मदद करता है।
54. सफलता का सबसे बड़ा रहस्य है,हमेशा अगले कदम की ओर बढ़ना।
55. महत्वपूर्ण है कि हम अपनी गलतियों से सीखकर और उन्हें सुधार कर आगे बढ़े।
56. सकारात्मक सोच का असर हमारे काम में होता है, और यह हमे सफलता की दिशा में बढ़ने में मदद करता है।
57. सफलता के लिए सही दिशा में कदम बढ़ानआ हमेशा जरूरी है।
58. आत्म समर्पण और आत्म विश्वास सफलता के लिए महत्व पुर्ण है ।
59. सफलता का मतलब है सीधे मार्ग से नहीं है, सही मार्ग में अग्रसर होने से है।
60. आपका आत्म समर्पण आपके लक्ष्यों की प्रप्ति में मदद करता है।
61. सफलता के लिए आवश्यक है कि हम अपने क्षमताओं का सही तरीको से उपयोग करें।
# सफलता पाने के लिए बिल गेट्स के ये सभी सीक्रेट्स को फॉलो करें..
कैरियर और कारोबारी दुनिया से लेकर व्यक्तिगत जीवन तक सफल कौन नहीं होना चाहता है दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर अपनी अलग छाप छोड़ी है कैरियर और कारोबार दोनों क्षेत्र में उनसे प्रेरणा लेकर हम भी सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के साथ संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स में नेतृत्व और सफलता से जुड़े कई सूत्र साझा किए हैं बिल गेट्स में स्टैंड फॉर स्कूल आफ मेडिसिन के दिन लायक माइनर के साथ संवाद में कई सवालों के जवाब दिए मुश्किल चुनौतियों का सामना करने के लिए लीडर्स को क्या करना चाहिए पर जवाब में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रमुख नेता इस नए सुझाव दिए।
• बिल गेट्स से सीखे चुनौतियों का सामना करना:
1. विविधताओं वाली टीम चुने:
बिल गेट्स ने कहा कि हमेशा किसी भी नई चुनौती से निपटने के लिए विविधताओं वाले विविधताओं वाली टीम चुननी चाहिए टीम में अलग-अलग स्किल वाले लोगों को एक साथ लेना चाहिए।
2. सच्चे वादे ही करें :
तकनीकी की दुनिया से चैरिटी किंग बने बिल गेट्स ने कहा कि कभी किसी से झूठे वादे ना करें आप वही वादा करें जो आप निभा सके अथवा पूरा कर सके ओवर प्रॉमिसिंह से बचना चाहिए ऐसा नहीं करेंगे तो लोगों का आप पर से विश्वास डगमगा जायेगा।
3. अहम चीजों पर ध्यान केंद्रित करे:
बिल गेट्स ने कहा है कि लीडर्स को हमेशा महत्वपूर्ण विषयों पर ज्यादा गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। अहम पहलू से ध्यान अगर है जाए तो नुकसान की आशंका बढ़ जाती है इधर-उधर की बातों और मुद्दों से उलझ कर समय को व्यर्थ न जाने दें
बिल गेट्स की एक खास आदत है कि यह अगर वह गलती करते हैं।तो अपनी गलती मानकर हमेशा अपनी गलती सुधारने तथा नई चीज़ सीखने के लिए अग्रसर रहते हैं और वह अपने दोस्त वारेन बुफेट से सीखा एक किस्सा बताते हैं वह कहते हैं
कि वारेन बुफेट कहते हैं कि काम को होशियारी के साथ करना चाहिए अधिक मेहनत से नहीं बिल गेट्स को अपने दोस्त बारे में इफेक्ट का यह सबक याद है और इसी बात पर वह एक क्यूट कहते हैं। कि मैं एक मुश्किल काम को करने के लिए एक आलसी आदमी को खाऊंगा या चुगा क्योंकि वह आलसी व्यक्ति उसे काम को करने के लिए एक आसान रास्ता ढूंढ लेगा। बिल गेट्स ने बताया कि वह अपने दोस्त वारेन बुफेट से क्या-क्या सीखे और अपने जीवन में प्रयोग किया।
एक टफ बॉस थे बिल गेट्स:
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के रूप में अपने 25 साल के कार्यकाल के दौरान बिल गेट्स का घर मिनट शेड्यूल होता था बिल गेट्स ने साल 2000 में सीईओ का पद छोड़ा उन्होंने एक्सेप्ट किया कि वह एक टफ बॉस थे जो रात को 2:00 भी कर्मचारी को रिक्वेस्ट भेजने में संकोच नहीं करते थे।
सक्सेस (सफलता) का एकमात्र रास्ता:
वारेन बुफेट के साथ चार्ली रोज के साथ 2017 में एक इंटरव्यू में बिल गेट्स ने एक टर्निंग पॉइंट का खुलासा किया पहले वह मानते थे कि कठिन अप्रोच ही सफलता का एकमात्र रास्ता है हालांकि वारेन बुफेट के आश्चर्यजनक रूप से हल्के शेड्यूल को देखने के बाद बिल गेट्स ने पुन मूल्यांकन करना शुरू कर दिया बिल गेट्स ने कहा मुझे याद है कि वारंट परफेक्ट ने मुझे अपना कैलेंडर यानी समय सारणी दिखाया था उसके पास अभी भी ऐसे दिन है जब उसमें कुछ नहीं है बफेट के हल्के शेड्यूल ने उन्हें एक महत्वपूर्ण सबक सिखाया आप अपने समय को नियंत्रित करते हैं यह आपकी गंभीरता का प्रतीक नहीं है कि आप अपना हर मिनट तय करके चलते हैं।
50 घंटे के बाद उत्पादकता कम हो जाती है।
2014 में स्टैनफोर्ड के रिसर्च में पाया गया की 50 घंटे के बाद उत्पादकता कम हो जाती है जबकि 70 घंटे काम करने वालों को 55 घंटे के समान आउटपुट प्राप्त होता है वहीं 2021 के एक अध्ययन से पता चलता है कि डेली फ्री टाइम के 9:30 घंटे से अधिक और वास्तविक हो सकता है लेकिन डिजर्टरनिटी टाइम को प्रभावित देने से तनाव कम हो जाता है और हेल्थ में सुधार हो सकता है।
वीकेंड में विश्वास नहीं करते थे बिल गेट्स:
बिल गेट्स ने इसे स्वयं स्वीकार किया है कि इसे स्वीकार करने में उन्हें कई साल लग गए जब मैं अब आपकी उम्र का था 20 या 30 साल का मैं छुट्टियों में विश्वास नहीं करता था मैं वीकेंड में विश्वास नहीं करता था मुझे विश्वास नहीं था कि जिन लोगों के साथ मैं काम किया उन्हें ऐसा करना चाहिए मैंने यह सबक सिखाने के लिए ऐसा किया।
जब जरूरत हो तब ब्रेक ले:
उन्होंने आगे कहा अपने रिश्तों को संवारने सफलताओं का जश्न मनाने और नुकसान से उभरने के लिए अपना समय लेने जब जरूरत हो तब ब्रेक लें अपने आसपास के लोगों को भी जरूरत पड़ने पर मदद करें और उनसे भी जरूरत पड़ने पर उनसे सहानुभूति सहजता आदि लें।
बिल गेट्स की पत्नी:
व्यक्तिगत जीवन मेलिंडा ने न्यूयॉर्क में एक व्यापार मेले में उनसे मिलने के बाद 1987 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स को डेट करना शुरू किया 1994 में उन्होंने हवाई के लनाई में एक आयोजित निजी समारोह में बिल गेट्स से शादी कर ली परंतु अब दोनों अलग हो गए हैं दोनों का तलाक हो गया है उन्होंने एक न्यूज इंटरव्यू में बोला मेलिंडा रहती है कि मैं माफ करने में विश्वास करती हूं इसलिए मुझे लगा था कि हम अपने रिश्ते को संभाल लेंगे लेकिन एक ऐसा वक्त आया जब हम दोनों के बीच ऐसा कुछ बचा ही नहीं उसे वक्त मुझे लगा अलग होना ही बेहतर होगा हमारे लिए।
Join Our Telegram channel – Click here
निष्कर्ष:
दोस्तों यह रहे हैं बिल गेट्स के जीवन के कुछ उनके बारे में उनकी सारी जीवनी उनके पर्सनल लाइफ से लेकर उनके बाहरी जीवन उनके शुरुआती जीवन से लेकर उनके साल के अब तक के हर एक बारे में हमने आपको बताने की कोशिश की है। धन्यवाद