समय अधिक नहीं चाहिए, कम समय में ही अधिक चाहिए ऐसा कहना है आज से 3 साल पहले तक के दुनिया के सबसे अमीर आदमी ‘ Jeff Bezos ‘ का थे। जैफ बेजॉस 2021 तक दुनिया के सबसे अमीर आदमी थे। उन्होंने कोरोना काल में जहां पर सारी दुनिया ठप्प पड़ी हुई थी वहां पर भी रोजाना 5000 करोड़ की कमाई की। आज इनकी नेटवर्थ इतनी है कि पता नहीं कितने मुल्कों की उतनी जीडीपी नहीं होगी। वह दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी Amazon.com के संस्थापक हैं।
ऐसा नहीं है कि जेफ बेज़ोस शुरू से ही अमीर थे। उनका बचपन और शुरुआती जीवन हम सब से भी बहुत कठिन था। जब उनकी मां हाई स्कूल में पढ़ रही थी। तभी उन्होंने इनका जन्म दे दिया उस समय उनकी माता नाबालिक थी और उस समय उनकी उम्र मात्र 17 साल थी। जब वह 18 महीने के थे तभी उनके पहले पिता ने उनको और उनकी माता को छोड़कर चले गए। फिर उनकी माता ने उनका अकेले ही पालन पोषण अगले 4 सालों तक किया। फिर 4 साल बाद जैफ बेजॉस की मां ने दूसरी शादी की और वह अपने सौतेली पिता के यहां रह कर ही अपनी आगे की पढ़ाई को करने लगे।
जैफ बेजॉस के सौतेले पिता उन्हें अपनी खुद की औलाद से ज्यादा मानते थे और उन्हें हमेशा सपोर्ट करते थे यहां तक कि जब उन्होंने जॉब छोड़कर अपनी खुद की कंपनी शुरू करनी चाहिए तब भी उन्होंने उनका पूरा साथ दिया। वह अपनी पढ़ाई के समय अपने सौतेले पिता और मां के यहां रहते और छुट्टियों के समय अपने नाना के यहां आकर अपना गुजारा करते वह बचपन से ही बहुत बुद्धिमान छात्र थे और उन्होंने बहुत सारी उपलब्धियां पढ़ाई में भी हासिल की।
उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से पढ़ाई की और उनकी बुद्धिमत्ता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने सौतेले भाई बहनों से बचने के लिए अपने रूम में एक इलेक्ट्रिक अलार्म लगा दिया था ताकि वह उन्हें परेशान ना कर सके जेफ बेज़ोस जब अपनी पढ़ाई पूरी कर लिए तो उन्होंने कई कंपनियों में काम किया। फिर उन्होंने सोचा कि कब तक दूसरों के लिए काम करते रहेंगे फिर उन्होंने और फिर उन्होंने अनुभव किया कि इंटरनेट इस समय मार्केट में नया है।
और अगर इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी किया जाए तो यह अभी शुरुआती समय है इसमें सफलता अवश्य मिलेगी तो जैफ बेजॉस ने अपने घर के गेराज से ही तीन कंप्यूटर और कुछ कर्मचारियों के साथ अपना बिजनेस शुरू कर दिया और देखते ही देखते मात्र 2 महीना में ही उनकी कंपनी ने 45 से अधिक देशों में अपना बिजनेस को फैला दिया। शुरुआत में Amazon.com पर केवल किताबें ही बेची जाती थी क्योंकि अमेजॉन के फाउंडर को भी किताबें पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद था और उनको पता था कि लोगों को किताबें ढूंढने में बहुत दिक्कत होती है।
इसलिए उन्होंने शुरुआत में अमेजॉन पर केवल किताबें ही बेची और शुरू के महीना में ही उनकी कंपनी ने 45 से अधिक देशों में किताब भेज दिए और हफ्ते भर में ही वह लगभग $20000 कमाने लगे अमेजॉन का नाम शुरुआत से ही Amazon.com नहीं था उससे पहले भी इसके दो नाम रखे गए थे पर अपने दोस्तों के कहने पर इन्होंने अपनी कंपनी का नाम चेंज कर दिया। और अमेरिका की सबसे बड़ी नदी अमेज़न नदी के नाम पर इसका नाम Amazon.com रख दिया।
और इंटरेस्टिंग बात यह है कि अमेज़न नदी की तरह Amazon.com भी बहुत बड़ा कंपनी है आज पहले तो अमेजॉन पर बस किताबें ही बेची जाती थी पर बाद में इस पर अनगिनत सामान को जोड़ा गया और आज या शॉपिंग की दुनिया में ऑनलाइन सबसे बड़ा शॉपिंग प्लेटफार्म है फिर Amazon.com के फाउंडर ने अपनी कंपनी में सन 2007 में केंडल को लांच किया जो की ऑनलाइन बुक्स के लिए एक वरदान साबित हुई और इस kindle ने इबुक्स की दुनिया में क्रांति ला दी। जिससे कंपनी को भी बहुत ज्यादा फायदा हुआ।
जेफ बेजोस जैसी कंपनियों में भी निवेश किया है और अलेक्सा भी इनका एक सफल प्रोडक्ट है जैफ बेजॉस के तीन बेटे हैं और उन्होंने एक बेटी को गोद लिया है वह हमेशा अपने समय को अच्छे से इस्तमाल करते हैं और अपने परिवार को भी अपना भरपूर समय देते हैं बाकी अमीरों की तरह नहीं की बस काम ही करते रहें। बेजॉस अपनी घर की सिक्योरिटी पर सालाना 13 करोड रुपए खर्च करते हैं तो चलिए दोस्तों आज हम दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग कंपनी के संस्थापक के बारे में जानते हैं।
जेफ बेज़ोस की खूबियां जो उन्हें सबसे अलग बनती है।
जेफ बेज़ोस यूं ही दुनिया के सबसे अमीर आदमी नहीं है वह ऐसे ऐसे काम करते हैं और उनके अंदर ऐसी खूबियां हैं कि अगर वह आप में भी हूं तो आप भी वह जिस स्थान पर हैं वह डिजर्व करते हैं क्योंकि अगर आप गूगल पर भी सर्च करेंगे जब भेजो उसके खूबियों के बारे में तो आपको बहुत सारी चीज उनके बारे में मिल जाएंगे
जेफ बेज़ोस के बारे में जानकर आपको नहीं लगेगा कि यह आदमी इतना सब डिजर्व करता है क्योंकि यह सब तो एक पागल व्यक्ति ही कर सकता है और चेक भेजो उसका पागलपन नहीं उनके लिए वरदान साबित हुआ तो चलिए दोस्तों आपको जेफ बेज़ोस की कुछ खूबियां बताते हैं।
1.1 जिद्दी
जैफ बेजॉस बहुत ही जिद्दी किस्म के आदमी हैं एक बार जो उठा लेते हैं उसे करके रहते हैं आप गूगल पर इंटरनेट पर उनके जिद्दीपन के किस्सों को सर्च करके पढ़ सकते हैं जो की बहुत फेमस भी हैं वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक वॉल स्ट्रीट कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर काम कर रहे थे जो की एक बैंकिंग कंपनी है
फिर भी उसे समय उन्होंने उसे कंपनी को छोड़कर एक थर्ड पार्टी ऑनलाइन किताब बेचने वाली कंपनी को बनाने को सोचा और उन्होंने उसे दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म बना दिया यह उनका जिद्दी पर नहीं था कि एक अच्छे जॉब को छोड़कर अपना बिजनेस शुरू करके उसे दुनिया के सबसे बेस्ट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बना दिया।
1.2 हमेशा कुछ नया करने की कोशिश
जब जैफ बेजॉस ने अपना जब छोड़कर अपनी खुद की कंपनी शुरू करनी चाहिए तो उन्होंने पैसा बचाने के लिए एक दरवाजे को ही एक वर्किंग डेस्क के रूप में बदल दिया और उन्होंने आईपैड के लॉन्च से पहले किंडल लॉन्च किया जो की किताबों को पढ़ने के लिए लोगों को एक बड़ा स्क्रीन देती थी बिना लाइट के वह भी पीएफ के रूप में ऑनलाइन जब भी हम स्पेस ट्रैवल की बात करते हैं
कमर्शियल तो सबसे पहले एलॉन मुस्क की कंपनी स्पेस एक्स का नाम आता है पर उनसे पहले ही जैफ बेजॉस ने सन 2004 में ही ब्लू ओरिजन नाम की एक कंपनी शुरू की थी जिसका भी मकसद स्पेस ट्रैवल को कमर्शियल बनाना था जिस पर जैफ बेजॉस आज भी काम कर रहे हैं ऐसे ही बहुत सारे गैजेट्स का आविष्कार और इन्वेंशन जैफ बेजॉस ने किया है।
1.3 अपने एम्पलाइज ( कर्मचारियों )को अच्छा फील कराना।
जैफ बेजॉस कहते हैं कि वह अपने कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को मालिक की तरह महसूस करा देते हैं आप ही सोचिए अगर आप किसी कंपनी में 9 तो 5 काम करते हैं और आपका बॉस आप ही को बॉस की तरह बात करें और आपको बॉस वाली फीलिंग आ जाए तो आपके ऊपर एक जिम्मेदारी खुद महसूस होने लगेगी कि हमें अपनी कंपनी के लिए क्या-क्या और कैसे करना है और कैसे हम अपनी कंपनी को ग्रो कराए।
यह भी पढ़े। – MS Dhoni Biography: महेंद्र सिंह धोनी के जीवन का संघर्ष और सफलता
1.4 क्वांटिटी पर नहीं क्वालिटी पर ध्यान देना।
उनका कहना है कि हमें अधिक समय नहीं चाहिए कम समय में ही अधिक चाहिए इस बात से यह बात जाहिर होती है कि वह किसी चीज की अधिकता को नहीं चाहते अपितु वह जितनी भी चीज हो उसी की क्वालिटी और अच्छा बनाने पर ध्यान देते है आपने देखा भी होगा कि अमेजॉन कंपनी अपने प्रचार आदि पर ज्यादा खर्च नहीं करती वह अपने काम की क्वालिटी का ज्यादा ख्याल रखती है जिससे अपने आप ही उनका अच्छा खासा प्रचार हो जाता है क्योंकि आज के जमाने में काम बोलता है जैफ बेजॉस को यह पता है।
Jeff Bezos की पढ़ाई कहा से हुई थी ?
उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई रिवर आफ एलिमेंट्री स्कूल से की आगे चलकर वह फ्लोरिडा के मियामी शहर में प्ले मिटो हाई स्कूल से पढ़ाई किया इसी समय अमेरिका के फ्लोरिडा के साइंस ट्रेंनिंग प्रोग्राम में पार्टिसिपेट भी उन्होंने किया और 1982 में सिल्वर नाइट अवार्ड से सम्मानित किए गए क्योंकि उन्होंने उसे कंपटीशन में अच्छा प्रदर्शन किया था उन्होंने आगे चलकर प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली
और 1986 में उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और फिर उन्होंने कई सारी कंपनियों में जाकर काम किया जैसे वॉल स्ट्रीट कंपनी में वह वाइस प्रेसिडेंट के पद पर थे उन्होंने फाटल नाम की कंपनी में भी काम किया और बहुत सारी कंपनियों में काम करने के बाद उन्होंने सोचा कब तक दूसरों के लिए काम किया जाएगा फिर उन्होंने अपनी खुद की कंपनी चालू की। जब उन्होंने अपने जॉब को छोड़ा तब लोग उन्हें पागल कहने लगे पर जेफ बेज़ोस को पता था कि ऑनलाइन काम करके बहुत कुछ किया जा सकता है और इंटरनेट उस समय नया नया भी था तो उन्होंने इसका पूरा उपयोग किया ।
Amazon Company का शुरू में क्या नाम था?
अपनी कंपनी का नाम पहले उन्होंने Cadabra रखा था। फिर Relentless.com रखा और अपने दोस्तों के कहने पर सन 1995 में उन्होंने अपनी कंपनी का नाम फाइनली Amazon.com रख दिया जो कि दक्षिण अफ्रीका की एक सबसे बड़ी नदी का नाम है। इस नदी के नाम पर उन्होंने अपनी कंपनी का नाम रखा और यह चौकने की बात है कि अमेज़न नदी भी दुनिया की सबसे बड़ी नदी है और अमेजन कंपनी भी उसी तरह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई।
Amazon ने किंडल कब और क्यू लॉन्च किया?
अमेजॉन कंपनी ने इबुक्स की दुनिया में क्रांति ला दिया किंडल को लॉन्च करके इन्होंने आईपैड के लांच होने से पहले ही उसके जितनी बड़ी स्क्रीन पर अपने ग्राहकों को किताबों को पढ़ने का एक प्लेटफॉर्म दिया जिसने अमेजॉन कंपनी को तो फायदा पहुंचाया है। बहुत सारे दर्शकों को किताब आसानी से उनके पास पहुंचा दिया। किंडल ऑनलाइन दर्शकों को किताब पढ़ने के लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म बन गया यह सन 2007 की बात है नवंबर में यह एक बुक रीडर प्लेटफार्म है।
Join Our Telegram channel – Click here
निष्कर्ष:
तो दोस्तों आज हमने आपको एक समय में रहने वाले दुनिया के सबसे अमीर आदमी के बारे में बताने की कोशिश की है कि कैसे एक साधारण सा लडका अपनी एक असाधारण सोच के साथ दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म बना देता है और दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन जाता है।
FAQ
जेफ बेजोस का पूरा नाम क्या है ?
जैफ बेजॉस का पूरा नाम जेफरी क्रिश्चियन बेजॉस है।
जैफ बेजॉस का निक नेम किसने रखा था?
जैफ बेजॉस का निक नेम जैफ उसे समय के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा रखा गया था।
जेफ बेज़ोस की पत्नी का क्या नाम है?
जेफ बेज़ोस की पत्नी का नाम मैकेंजी बेज़ोस है। जिससे उनकी शादी 1993 में हुई थी जिससे उनके 3 बेटे है और उन्होंने 1 लड़की को गोद भी लिया है।
जेफ बेज़ोस का उनकी पत्नी से तलाक कब हुआ था ?
जेफ बेज़ोस का उनकी पत्नी से शादी के 25 साल बाद सन 2019 में तलाक हो गया।
जेफ बेज़ोस ने अपनी पत्नी को तलाक के बाद एलीमनी(Alimony) के तहत कितने पैसे दिए?
जेफ बेज़ोस ने अपनी पत्नी को एलिमोनी के तहत तलाक के बाद amazon कंपनी के 4 परसेंट हिस्सेदारी दी है जिसकी कीमत 38 बिलियन डॉलर है।
जेफ बेज़ोस की Networth (नेटवर्थ) कितनी है?
जेफ बेज़ोस की networth आज के समय लगभग 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा है।
जेफ बेज़ोस की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?।
जेफ बेज़ोस की गर्लफ्रेंड का नाम लावरेन सांचेज (lavren Sanchez) है जो कि पेश वर से एक न्यूज anchor थी। इन दोनों ने सामुहिक रूप से इस बात को सन 2019 में सबके सामने कबूल की
जेफ बेज़ोस की कंपनी का क्या नाम है?
जेफ बेज़ोस की कंपनी का नाम Amazon.Com है ।
जेफ बेज़ोस कहा का है?।
जेफ बेज़ोस का जन्म मैक्सिको में हुआ था परंतु अब वह USA यानी अमेरिका में रहते है
जेफ बेज़ोस की Daily की Income कितनी है?
जेफ बेज़ोस रोजाना करीब 192 Million Dollars कमाते हैं।
जेफ बेज़ोस पर घंटे कितना कमाते है?
जेफ बेज़ोस पर घंटे 7.99 मिलियन डॉलर कमाते है।
जेफ बेज़ोस के पैरेंट्स कौन कौन है?
जेफ बेज़ोस की मां का नाम जैकलीन बेज़ोस है और उनके पापा का नाम टेड जोर्गेनसेन है लेकिन उनके पहले पिता के उनको छोड़ के चले जाने के बाद उनके सौतेले पीता ने उनका लालन पोषण किया जिनका नाम मिगुएल बेजॉस था।
जेफ बेज़ोस का डेट ऑफ बर्थ क्या है?
जेफ बेज़ोस का डेट ऑफ बर्थ 12January है 1964 में।
जेफ बेज़ोस का जन्म कब और खा हुआ था ?।
जेफ बेज़ोस का जन्म 12 जनवरी, 1964 को अमेरिका के न्यू मेक्सिको में हुआ था