Amitabh Bachchan Biography 2024:सदी के महानायक का संघर्ष और सफलता का सफर

Amitabh Bachchan Biography 2024 (अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी)

Table of Contents

“असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो क्या गलती हुई देखो और सुधार करो”
“जब तक न सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम संघर्ष का मैदान छोड़कर मत भागो तुम जहा भाग भाग जाओ”
“बिना कुछ किया ही जय जयकार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती”

ऐसा कहना है सदी के महानायक के नाम से प्रसिद्ध और शहंशाह के नाम से प्रसिद्ध भारत के सबसे बड़े एक्टर अभिनेता जिनका नाम आज हम सब लोग Amitabh Bachchan के नाम से जानते हैं।Amitabh Bachchan भारत के दूसरे सबसे अमीर अभिनेता है Amitabh Bachchan एक समय पर अपनी जीविका चलाने के लिए छोटी-मोटी कंपनियों में काम किया करते थे ऐसा नहीं है कि वह शुरू से ही बहुत अमीर थे उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया।

Amitabh Bachchan का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 11 अक्टूबर 1982 को हुआ था उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था जो कि भारतीय साहित्य में एक बहुत बड़े कवि के नाम से आज भी विख्यात हैं और उस समय भी विख्यात थे। उनकी माता का नाम तेजी बच्चन था जो की एक उसे समय समाज सेविका थी।

अपने माता तथा पिता के समान ही गुण अमिताभ बच्चन में भी देखे जाते थे और आज भी दिखता हैं अमिताभ बच्चन का शुरू में नाम उनके पिता के द्वारा इंकलाब रखा गया था। क्योंकि उस समय आजादी की लड़ाई जोरों शोरों पर थी लेकिन बाद में अपने परम मित्र सुमित्रानंदन पंत के कहने पर हरिवंश राय बच्चन ने अपने पुत्र अमिताभ बच्चन का नाम इंकलाब से बदलकर अमिताभ रख दिया।

अमिताभ का अर्थ होता है एक ऐसे प्रकाश की रोशनी जिसका कोई अंत न हो वह अनंत तक जाती हो अमिताभ बच्चन की शुरुआती पढ़ाई इलाहाबाद से की और फिर बाद में वह नैनीताल अपनी पढ़ाई के लिए चले गए वहां वह पढ़ाई के अलावा स्कूल में होने वाले नाटकों में भी प्राय भाग लिया करते थे। फिर वह अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले आए और ग्रेजुएशन करने के बाद वह काम की तलाश करने लगे लेकिन बहुत काम करने की जिज्ञासा होते हुए भी उन्हें दिल्ली में काम नहीं मिल सका।

फिर अपने दोस्त के कहने पर वह एक ऑल इंडिया रेडियो के शो में गए और उनसे वहां का काम मांगा तो उनकी आवाज को मोटा और भट्ट बात कर उनकी निंदा करके वहां से भगा दिया गया। फिर जब वह पूरी तरह निराश हो गए तो अपने दोस्तों के साथ कोलकाता काम की तलाश में चले आए।

और वहीं पर 5 सालों तक छोटी-मोटी कंपनियों में काम करके अपना जीविका चलाया छोटी-मोटी कंपनियों में काम करते हुए भी अमिताभ बच्चन का मन उनमें नहीं लगता था उनको पता था कि वह एक्टिंग के लिए ही बने हैं फिर उन्होंने 1968 में मुंबई आने का फैसला किया। और उनकी राजीव गांधी से अच्छी दोस्ती होने के कारण उन्हें फिल्में पाने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा और उन्हें आसानी से फिल्में मिल गई जहां उनका एक बार उनकी आवाज के कारण मजाक बनाया गया था।

Amitabh-Bachchan-Biography-In-Hindi
Amitabh-Bachchan-Biography-In-Hindi

वहीं बॉलीवुड में उन्हें सबसे पहले एक मूवी के डबिंग के लिए ही अप्रोच किया गया था फिर बाद में उन्हें उनकी पहली फिल्मसात हिंदुस्तानी मिली जो की एक बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई उसके बाद लगातार एक के बाद एक उनकी कुल 13 फिल्में फ्लॉप हुई तब उनसे लोगों ने कहा कि तुम अपने घर लौट जाओ फिर भी अमिताभ बच्चन ने हार नहीं मानी और उनकी आनंद फिल्म सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ आई और यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई जिसमें अमिताभ बच्चन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया।

फिर उनकी एक और मूवी आई जिसका नाम जंजीर था जंजीर मूवी में उन्होंने पहली बार निगेटिव करेक्टर का रोल किया जो दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आया और यह फिर उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई और इस मूवी के बाद से ही लोग उन्हें एंग्री यंग मैन कहने लगे उसके बाद उनकी एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में आए जिनमें से अमर अकबर एंथोनी, द डॉन,शोले जैसी फ़िल्में थी। फिर एक बार जब वह अपनी फिल्म कुली की शूटिंग कर रहे थे।

तब एक सीन के दौरान जब उनका को एक्टर उन्हें पेट में घुसा मारता है तो उन्हें पीछे मुड़ के बेंच पर जाकर गिरना था।अमिताभ बच्चन ने वैसा ही किया वह जैसे ही बेंच पर कूदे बेंच की नुकीला होने की वजह से उसके कोने पर अमिताभ बच्चन कूद गए और वह उनके पेट में धस गया और उनका बहुत ज्यादा स्थिती बिगड़ गया।

ऐसा लगा कि अमिताभ बच्चन अब नहीं बच पाएंगे लेकिन उनके फैंस की दुआ और डॉक्टर की कड़ी मेहनत ने उन्हें बचा लिया। इसके बाद अमिताभ बच्चन को लगाकर वह अब फिल्मों में काम नहीं कर पाएंगे अपनी चोट की वजह से तो उन्होंने राजनीति ज्वाइन कर लिया लेकिन राजनीति में भी असफलता पाने के बाद उन्होंने फिर से फिल्मों में शहंशाह मूवी से कमबैक किया।

यह भी पढ़े। – Elon Musk Biography: जिनको असल जिंदगी का सफल व्यक्ति और Iron Man कहा जाता है।

लेकिन शहंशाह मूवी के बाद उनकी एक के बाद एक बहुत सारी फिल्में फ्लॉप होने लगे इसके बाद ऐसा लगा कि उनका करियर खत्म हो गया लेकिन फिल्म मोहब्बतें जो की सन 2002 में आई थी जिसमें लीड एक्टर के तौर पर शाहरुख खान थे और अमिताभ बच्चन ने उसे मूवी में सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभाया था। यह फिल्म उस साल की बहुत बड़ी हिट साबित हुई और अमिताभ बच्चन को उस साल बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड से फिर से नवाजा गया और उसके बाद अमिताभ बच्चन ने फिर से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अमिताभ बच्चन ने केवल फिल्मों में ही अपने से लोहा नहीं मनवाया है। उन्होंने बहुत सारे टीवी शोस को भी होस्ट करके उसे हिट बनाया है जिसमें से केबीसी को आज कौन नहीं जानता केबीसी ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टीवी का नंबर वन शो बन गया उसके बाद अमिताभ बच्चन ने सिंगिंग में भी हाथ आजमाया उसमें भी वह हिट साबित हुए। अमिताभ बच्चन एक बहुत अच्छे निवेशक भी हैं जिन्होंने बहुत सारी प्रॉपर्टीज में निवेश किया है जिससे वह हमेशा मुनाफा कमाते रहते हैं और वह एक अच्छे प्रचारक भी हैं जिससे उन्हें अच्छा पैसा मिलता है।

Amitabh-Bachchan-Biography-In-Hindi
Amitabh-Bachchan-Biography-In-Hindi

अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी भारतीय फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन से की, जया बच्चन से शादी बंगाली रीति रिवाज से की अमिताभ बच्चन को उनके भारतीय फिल्मों में उत्कृष्ट अभिनय प्रदर्शन के लिए चार बार नेशनल अवार्ड मिले तथा भारतीय सरकार के द्वारा उन्हें पदम श्री और पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया।

अमिताभ बच्चन का घर भी भारत के मशहूर घरों में शुमार है उनके घर का नाम जलसा है उनकी बीवी की लंबाई उनकी तुलना में बहुत कम होने के कारण उनका बहुत बार मजाक भी उड़ा है अमिताभ बच्चन के दो बच्चे हैं उनका एक पुत्र अभिषेक बच्चन तथा एक बेटी श्वेता बच्चन हैं उनके पुत्र अभिषेक बच्चन की शादी पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ हुई है जिनसे उन्हें एक पुत्री की प्राप्ति हुई जिसका नाम आराध्या बच्चन है।

Amitabh-Bachchan-Biography-In-Hindi
Amitabh-Bachchan-Biography-In-Hindi

आज अमिताभ बच्चन 81 साल की उम्र में भी फिल्मों में सक्रिय हैं और हर साल कम से कम तीन चार फिल्मों में दिखाई देते हैं उनकी फीस आज भी करोड़ों में है अमिताभ बच्चन आज भी टीवी शोस और फिल्मों में वैसे ही अपने करते हैं जैसे कि पहले किया करते थे अमिताभ बच्चन के भाई का नाम अजीब तब है। जिनके बारे में अमिताभ बच्चन प्रयास काम ही बोलते दिखाई दिए हैं उनके भाई अपने पूरे फैमिली के साथ लंदन में रहते हैं।

और वह पैसे से एक बिजनेसमैन है आज अमिताभ बच्चन अपने फिल्मों में शानदार अभिनय की वजह से उनके फैंस उन्हें बिग बी के नाम से महानायक के नाम से शहंशाह के नाम से जानते हैं तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अमिताभ बच्चन के जीवन के कुछ खास पहलुओं के बारे में बताते हैं अपना कीमती समय हमें देने के लिए आपका धन्यवाद।

अमिताभ बच्चन के भाई का नाम

अमिताभ बच्चन पराया अपने भाई के बारे में बात करना काम ही पसंद करते हैं उनके भाई का नाम अजीताब बच्चन है जो कि पैसे से एक बिजनेसमैन है जो अब अपनी पूरी फैमिली के साथ लंदन में रहते हैं।

भारत सरकार ने अमिताभ बच्चन को किस-किस अवार्ड से सम्मानित किया है?

भारत सरकार ने अमिताभ बच्चन को पद्म श्री तथा पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित किया है आज तक।

अमिताभ बच्चन शादी की तारीख

अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन की शादी की तारीख 3 जून है उनकी शादी 3 जून 1973 को बंगाली रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी।

Conclusion: निष्कर्ष


अमिताभ बच्चन तथा उनके जीवन की कहानी हमने आपको इस आर्टिकल में बताने की कोशिश की है अमिताभ बच्चन कैसे एक छोटे से परिवार से आकर अपने कला प्रदर्शन का उपयोग करके दुनिया में एक महान हस्ती बन गए और भारत के दूसरे सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं अमिताभ बच्चन का नाम आज भारत के सबसे महान कलाकारों में गिना जाता है उन्हें उनके फैंस में कितने अलग-अलग नाम दे दिए उनके अभिनय के लिए एक ऐसा लड़का जिसे छोटी-मोटी कंपनियों ने काम देने से मना कर दिया

एक ऐसा लड़का जिसे एक शो से इसलिए निकाल दिया गया यह कहकर कि उनकी आवाज बहुत खराब है। वह आदमी चाहता तो अपने जीवन में हर मन कर एक छोटे-मोटे कम कर कर अपना जिंदगी का गुजारा कर सकता है लेकिन उसने हार नहीं मानी और दुनिया का सबसे महान कलाकारों में अपना नाम बनाया।

मैं उम्मीद करता हूं। आपको यह आर्टिकल पढ़कर अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी की अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होंगी। अगर आपको इसी तरह के आर्टिकल पढ़ना पढ़ना पसन्द हैं तब आप हमारा टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप चैनल नीचे दिए गए लिंक से ज्वाइन कर सकते हैं। दोस्तों अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Join Our Telegram channel – Click here

Amitabh-Bachchan-Biography-In-Hindi
Amitabh-Bachchan-Biography-In-Hindi

FAQ-

1.अमिताभ बच्चन की उम्र कितनी है?

अमिताभ बच्चन की उम्र 81 ईयर है

2. अमिताभ बच्चन की हाइट कितनी है?

अमिताभ बच्चन की हाइट 1.88 मीटर है।

3. अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ कितनी है?

अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ 410 मिलियन है जो कि भारतीय रुपए में 3396 करोड रुपए होते हैं।

4. अमिताभ बच्चन की हाइट इन फ़ीट?

अमिताभ बच्चन की हाइट 6 फुट 2 इंच है।

5. अमिताभ बच्चन के पिता का क्या नाम है?

अमिताभ बच्चन के पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन है जो की एक महान भारतीय लेखक एवं कवि थे।

6. अमिताभ बच्चन के कितने बच्चे हैं?

अमिताभ बच्चन के कुल दो बच्चे हैं जिसमें से एक बेटा तथा एक बेटी हैं उनके बेटे का नाम अभिषेक बच्चन था उनकी बेटी का नाम श्वेता बच्चन है

7.अमिताभ बच्चन की पत्नी का क्या नाम है?

अमिताभ बच्चन की पत्नी का नाम जया बच्चन है जिनसे उनकी शादी हुई है।

8. अमिताभ बच्चन ने कुल कितने नेशनल अवार्ड जीते हैं?

अमिताभ बच्चन ने आज तक कुल मिलाकर चार नेशनल अवार्ड जीते हैं।

9. अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह कब रिलीज हुई थी?

अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह सन 1988 में रिलीज हुई थी।

10. अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर कब रिलीज हुई थी?

अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर 1973 में रिलीज हुई थी इसके बाद उनके फैंस उन्हें एंग्री यंग मैन के नाम से बुलाने लगे।

11. अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म कौन थी?

अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म का नाम सात हिंदुस्तानी था जो की बहुत बड़ी फ्लॉप साबितहुई थी।

12. अमिताभ बच्चन का जन्म कहां हुआ था?

अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हरिवंश राय बच्चन जी के घर पर 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था।

13. अमिताभ बच्चन का जन्म कब हुआ था?

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1982 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था।

14. अमिताभ बच्चन को और किस नाम से जाना जाता है?

अमिताभ बच्चन जी को उनके फैंस शहंशाह बिग बी और महानायक अमिताभ बच्चन के नाम से भी जानते हैं।

15. अमिताभ बच्चन के घर का क्या नाम है?

अमिताभ बच्चन का घर भारत के मशहूर घरों में से एक है उनके घर का नाम जलसा है।

16. अमिताभ बच्चन की माता का क्या नाम है?

अमिताभ बच्चन की माता का नाम तेजी बच्चन है जो की एक समाज सेविका थी।

17. अमिताभ बच्चन का वजन (Weight) कितना है?

अमिताभ बच्चन जी का वजन 80 किलो है।

18. जया बच्चन की उम्र कितनी है?

जया बच्चन की उम्र 2024 में 76 ईयर ओल्ड है।

19. जया बच्चन की हाइट कितनी है?

अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन की हाइट 5 फुट 2 इंच है जो की 1.57 मीटर होती है।

Leave a Comment