खुद वह बदलाव बनिए जो आप बाकी की दुनिया में देखना चाहते हैं यह वाक्यांश आज से बहुत सालों पहले महात्मा गांधी ने कहा था। और इसे असल जिंदगी में किसी ने सच में साबित किया है। वह है Elon Musk,Elon Musk आज दुनिया के सबसे पावरफुल व्यक्ति माने जाते हैं Elon Musk को दुनिया का सबसे जीनियस बिजनेसमैन माना जाता है जो अपनी दुर्गामि सोच के लिए प्रसिद्ध हैं वह हमेशा नए-नए आविष्कार और प्रयोग करके मानवता की समस्याओं को खत्म या कम से कम करना चाहते हैं।
Elon Musk फोर्ब्स के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर इंसान 2024 में है। दोस्तों कोई भी व्यक्ति जन्म से ही अमीर नहीं होता है वह व्यक्ति अपने काम अपनी इच्छा अपनी लगन और अपनी मेहनत अपने कड़े संघर्ष की बदौलत अपनी जिंदगी में जो मुकाम हासिल करता है।
वह करता है सफलता के शिखर तक पहुंचाने का रास्ता तो वह व्यक्ति ही केवल जानता है। अगर आप त्याग करना नहीं जानते हैं तो आप सफल होना डिजर्व नहीं करते हैं। ऐसा एलॉन मस्क का कहना है। Elon Musk को असल जिंदगी का आयरन मैन कहा जाता है उन्होंने आयरन मैन मूवी में आयरन मैन के साथ एक बिजनेसमैन का भी रोल इसी वजह से किया था।
Elon Musk बचपन से ही अमीर नहीं थे Elon Musk का जन्म साउथ अफ्रीका के प्रीटोरिया शहर में हुआ था। उनके पिता इरोल मस्क एक पायलट, नाविक, इंजीनियर थे। तथा उनकी माता का नाम मय मस्क था जो एक सफल मॉडल और डाइटीशियन थी। दोस्तों एलॉन मस्क बचपन से ही एक तेज तरार बच्चे थे। जो हमेशा किताबों के आसपास ही देखे जाते थे।
Elon Musk का किसी भी वस्तु पर फोकस इतना रहता था कि अगर उनके पास कोई और घटना हो रही है और वह उस चीज पर फोकस कर रहे हैं तो आप उनके आसपास कुछ भी कीजिए उन्हें कोई उससे फर्क नहीं पड़ता है।
ऐसे ही एक बार की घटना है कि उनके माता-पिता उनसे कुछ कह रहे थे और वह एक सवाल को हल करने में लगे हुए थे उनके माता-पिता ने बार-बार उनसे कुछ कहा लेकिन उन्होंने सवाल पर ही ध्यान केंद्रित किया रहा ।उनके माता-पिता के बाद में पूछने पर की उन्होंने क्या कहा तो उन्होंने जवाब दिया उन्होंने कुछ नहीं सुना तो उनको लगा कि उनके बेटे के कान खराब हो गए हैं।
तो उसे डॉक्टर के पास लेकर गए डॉक्टर के पास दिखाने पर पता चला कि उनके कान तो बिल्कुल ठीक हैं फिर भी ऐसे ही एलन मस्क की हरकतें देखने के बाद उनके माता-पिता ने उनके कान की सर्जरी करवा दी जो कि उनके कान बिल्कुल सही थे फिर भी उन्होंने उनके कान की सर्जरी कराई तो इस बात से हमें पता चलता है कि Elon Musk का फोकस लेवल कितना हाई था। Elon Musk बचपन से ही बहुत जीनियस बच्चे थे उनका आईक्यू लेवल आज भी दुनिया के सबसे तेज आदमियों में गिना जाता है।
जब वह 10 वर्ष के थे तभी उन्होंने कंप्यूटर में मास्टरी हासिल कर ली और 12 साल की उम्र में ब्लास्ट नाम का एक गेम बनाकर $500 में उसे बेच दिया Elon Musk अपनी माता के साथ अमेरिका चले आए और अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करके बाद में पीएचडी करने के लिए दाखिला लिया। लेकिन उन्होंने पी एच डी में केवल दो दिन ही क्लास करने के बाद कालेज छोड़ दिया और अपने व्यवसाय में ध्यान देने लगे।
उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर अपना बिजनेस शुरू किया और शुरुआती सफलता के बाद ही उसे कंपनी को कुछ समय बाद बेच दिया फिर कुछ समय बाद उन्होंने X.Com कंपनी में अपनी कंपनी को शामिल कर लिया और यह कंपनी आने वाले समय में बैंकिंग के संबंध में बहुत बड़ी क्रांति ला दी और इस कंपनी में सबसे ज्यादा शेयर Elon Musk के ही थे जिससे उनको बहुत ज्यादा फायदा हुआ और उन्होंने अपने पैसे लेने के बाद अपनी खुद की स्पेस X कंपनी को सन 2002 में लॉन्च कर दिया। और उनका इस कंपनी का बनाने का उद्देश्य कमर्शियल स्पेस ट्रैवल को आम लोगों के लिए भी सस्ता बनाने के लिए था।
फिर उन्होंने कुछ समय बाद टेस्ला नमक अपनी कंपनी की स्थापना की जो कि आज इलेक्ट्रिक कारों के लिए पूरी दुनिया में फेमस है उन्होंने अपने भाई की कंपनी सोलर सिटी के बुरे वक्त में भी उसे सहायता प्रदान की और उसे फाइनेंशियल सपोर्ट किया और बाद में सन 2013 में टेस्ला ने सोलर सिटी को भी अपने अंतर्गत ले लिया जिससे Elon Musk और ज्यादा अमीर हो गए और सन 2013 में सोलर सिटी कंपनी पूरे अमेरिका में दूसरी सबसे ज्यादा बिजली देने वाली कंपनी बन गई। Elon Musk ने बाद में एक न्यूरो लिंक नाम की कंपनी भी बनाई।
जिसका उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लोगों के दिमाग से जोड़ना था जिससे लोग कोई भी काम को बहुत आसानी से कर सकें बाद में एलॉन मुस्क ने एक और कंपनी की स्थापना की जिसका नाम स्टरलिंक था। जो लोगों को सबसे तेज और सबसे सस्ता इंटरनेट देने के उद्देश्य से बनाया गया था। भारत में बहुत सारी प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के होने के कारण भारत सरकार स्टर्लिंग को भारत में आने नहीं देगी क्योंकि स्टरलिंक से भारतीय सरकार को ज्यादा टैक्स नहीं मिल पाएगा यही कारण है कि आज तक स्टर्लिंग कंपनी भारत में नहीं आ सके।
Elon Musk ने ट्रैवल को आसान बनाने के लिए और तेज बनाने के लिए एक और कंपनी की स्थापना की जिसका नाम हाइपरलूप है जिसमें लोग ध्वनि की रफ्तार से ट्रैवल कर सकेंगे और यह ट्रैफिक की झंझटों से भी दूर होगा Elon Musk जब बचपन में पढ़ाई करने स्कूल में जाते थे तो उनके सीनियर्स उन्हें बहुत मारा पीटा करते थे। एक बार तो उन्होंने उनको इतना पीट दिया कि इनको कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा लेकिन उन्होंने तब भी हार नहीं मानी और आज दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनकर उन्होंने सबको जवाब दे दिया।
उनके आज कल 12 बच्चे हैं जो कि उनकी तीन अलग-अलग बीवियों से हैं इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे Elon Musk दुनिया के सबसे अलग और पागल किस्म के आदमी है जो अपने जन्मदिन को पूरे 24 घंटे काम करके सेलिब्रेट करते हैं किसी और व्यक्ति का अगर जन्मदिन होता है तो उस दिन वह रेस्ट करता है पार्टी करता है लेकिन दुनिया के सबसे अमीर आदमी होने के बावजूद भी वह उस दिन पूरे के पूरे 24 घंटे बिना सोए काम करते रहें होते है।
Elon Musk ने हाल ही में ट्विटर को भी खरीद लिए जिसका नाम उन्होंने बदलकर X रख दिया उनका ट्विटर खरीदने का कारण यह था कि वह हमेशा खबरों में बना रहना चाहते हैं वह कहते हैं कि पब्लिसिटी चाहे जैसी भी हो बुरी हो या अच्छी पब्लिसिटी आपके लिए अच्छी होती है आपको कुछ भी करके लोगों की नजरों में बने रहना चाहिए।
Elon Musk दुनिया के आज सबसे अमीर आदमी ऐसे ही नहीं है उनका जिद्दीपन और पागलपन ही उन्हें दुनिया का सबसे जीनियस और अमीर आदमी बनने के काबिल बनता है। वह कहते हैं कि अगर आप किसी काम को 10 साल में करने का प्लान बना रहे हैं तो आप उसे 1 साल में कैसे करेंगे ऐसा करने का प्रयास करें।
अगर आप 1 साल में उस काम को नहीं कर पाए तो भी आप उन लाखों व्यक्तियों से आगे निकल जाएंगे जो उसे 10 साल में करने का प्लान बना रहे हैं और साधारण सोच वाला व्यक्ति ही दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हो सकता है तो चलिए दोस्तों आज हम जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk के बारे में।।
Elon Musk Networth In Rupees
Elon Musk की कुल संपत्ति भारतीय रूपये में 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक है।
Elon Musk Children’s
Elon Musk के 12 बच्चे है उसमें से 3 बच्चे न्यूरलिंक कंपनी की Exucitive डायरेक्टर से है ।और उसमें से 6 बच्चे कैनेडियन ऑथर जस्टिन विल्सन से हुए है। तथा और 3 बच्चे ग्रिम्स से हुए है।
Elon Musk Birthday
एलोन मस्क का बर्थडे 28 जून को है।
Elon Musk Height
Elon Musk की हाइट 1.88 मीटर है।
यह भी पढ़े। – Jeff Bezos Biography: अमेज़न के संस्थापक और एक समय के दुनिया के सबसे अमीर आदमी की सम्पूर्ण कहानी
Elon Musk Height In Feet
Elon Musk की हाइट फिट में 6 फुट 2 इंच है।
Elon Musk Highest Networth
Elon Musk के कंपनी के शेयर्स में एक समय बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई थी जिस कारण उनकी नेटवर्थ एक समय पर 300 बिलियन डॉलर हो गई थी।
Elon Musk Education Qualification
Elon Musk ने Graduation Bachelor of Arts In Physics से किया था। और अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई 1995 में Wharton School से पूरी की थी।
Elon Musk Wife
Elon Musk की पहली पत्नी जो की जस्टिन मास्क थी जो Elon Musk के साथ सन 2000 से 2008 तक थी उसके बाद उन दोनों का तलाक हो गया फिर Elon Musk ने तालुआह रैली से सन 2010 में शादी की और उनसे भी उनका तलाक सन 2012 में हो गया है फिर एलॉन मुस्क ने अपनी पहली पत्नी जस्टिन मस्क से 2013 में शादी की और फिर उनका तलाक उनसे 2016 में हो गया।
Elon Musk IQ
Elon Musk की गिनती दुनिया के महान साइंटिस्ट में होती है वह एक सफल बिजनेसमैन भी हैं उनका आईक्यू लेवल 155 से 160 के बीच माना जाता है।
निष्कर्ष:
दोस्तों आज हमने दुनिया के सबसे महान उद्योगपति के बारे में आपको बताने की कोशिश की है कि कैसे एक साधारण परिवार में जन्मा बच्चा कैसे दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया कैसे उसने छोटी सी उम्र में अपने दिमाग का प्रयोग करके महज 10 साल की उम्र में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग करना सीख गया और 12 साल की उम्र में अपना सॉफ्टवेयर बनाकर बेचने लगा। कैसे उसने अपने फोकस का उपयोग करके हर एक कंपनी को अपनी सफल बनाया।
ऐसे ऐसे काम किया अपनी जिंदगी में जिसे लोगों ने सोचा तक नहीं था। Elon Musk पैसा कमा कर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बस नहीं बनना चाहते हैं Elon Musk लोगों को अपनी कंपनी स्पेस X के द्वारा सन 2030 तक मंगल ग्रह पर बसाना भी चाहते हैं Elon Musk की कही गई बातों पर लोग पहले मजाक उड़ाते थे पर उन्होंने अपने हर कही हुई बात का प्रूफ किया है। और लोगों को हर बार गलत साबित किया है Elon Musk की जिंदगी से हमें हंसी सकते हैं।
कि एक इंसान चाहे तो अपनी सोच का प्रयोग करके कुछ भी कर सकता है जब वह अपनी कंपनी स्पेस एक को लांच किया तो उनके पास रॉकेट बनाने की कोई तकनीक नहीं थी उन्होंने बस किताबें पढ़ पढ़ के रॉकेट बनाना सीख लिया और ऐसा रॉकेट बनाया जिसे दोबारा इस्तमाल किया जा सके और उन्होंने ऐसा करके दिखाया। जो की दुनिया के सबसे बड़ी स्पेस कंपनी है। और आज स्पेस X दुनिया की पहली प्राइवेट कंपनी है।। जो अमेरिका की स्पेस X कंपनी अलग-अलग देश की सैटेलाइट को स्पेस में छोड़ने का काम करती है।
इन्होंने एक ऐसा रॉकेट बनाया जिससे लॉन्च करने के बाद यानी कि इस्तमाल करने के बाद थोड़ी सी मरम्मत के बाद उसे दोबारा इस्तमाल किया जा सके इससे रॉकेट बनाने के प्रक्रिया जल्दी तथा सस्ते और अच्छे हो गए। यह कमर्शियल स्पेस ट्रैवल के लिए बहुत ही अच्छी तकनीक साबित हुई आज तक कोई भी देश यह तकनीक नहीं जानता है शिवाय स्पेस X कंपनी के आने वाले समय में Elon Musk बहुत सारे ऐसे ऐसे गैजेट्स लॉन्च करने वाले हैं जो की इंसानियत के जीवन को और सरल और आसान बना देंगे Elon Musk असल महीने में इस दुनिया के किंग हैं जो चाहे वो कर सकते है और करते भी है ।
Join Our Telegram channel – Click here
FAQ
Elon Musk की एक दिन की कमाई कितनी है?
Elon Musk की एक दिन की कुल कमाई 9917280 अमेरिकी डॉलर है
Elon Musk की एक Week की कमाई?
Elon Musk की हफ्ते भर की कमाई 6420960 अमेरिकी डॉलर है
Elon Musk प्रत्येक मिनट कितना कमाते है?
Elon Musk की प्रति मिनट कमाई लगभग 6887 अमेरिकन डॉलर है जो कि भारतीय रुपए में 572000 होते हैं।
Elon Musk का Date of Birth क्या है?
Elon Musk का डेट ऑफ़ बर्थ 28 जून 1971 है इनका जन्म साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था।
Elon Musk की कुल संपत्ति कितनी है?
2023 में फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार Elon Musk की कुल संपत्ति 221 बिलियन डॉलर है।
Elon Musk कौन है?
Elon Musk अमेरिका के एक मशहूर बिजनेसमैन है जो एक बहुत बड़े Business Man के साथ साथ एक साइंटिस्ट एक मोटिवेशनल स्पीकर तथा कई सारी कंपनियों के संस्थापक तथा एक दूरदर्शी विचारक भी हैं।
Elon Musk कहां का हैं?
Elon Musk का जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में हुआ था लेकिन बाद में वह अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका चले आए और वहीं पर रहकर उन्होंने अपना व्यवसाय चालू किया और अब वह अब पुर्ण रूप से अमेरिका के निवासी बन गए हैं।
Elon Musk की नेटवर्थ कितनी है?
2023 में दुनिया के अमीरों की लिस्ट शामिल हुई जिसमें फॉर्ब्स के अनुसार Elon Musk 221 बिलियन के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी हुए।